Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सरकार ने अग्निपथ नियमों में किए बड़े बदलाव

[ad_1]

Agniveer Bharti 2023: सरकार ने मंगलवार को तीनों सेवाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए अपनी नई अग्निपथ योजना में बड़ा बदलाव हुआ है। सेना की तरफ से अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्यता नियमों में बदलाव किया गया है। अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक करने वाले भी टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जानें क्या हुए बदलाव

  • ऊपरी आयु सीमा को 2022 से 23 वर्ष तक बढ़ा दिया गया है।
  • तकनीकी श्रेणी में पूर्व-कुशल युवाओं, आईटीआई/पॉलिटेक्निक्स स्नातक को शामिल करना।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण और कुशल उम्मीदवारों को विशेष प्रेरणा दी जाएगी।
  • जिन उम्मीदवारों को कक्षा 10 से गुजर चुका है, वे एक एग्निवर (सभी हथियारों में सामान्य कर्तव्य) के रूप में भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कक्षा 12 पास करने वाले उम्मीदवार सभी हथियारों में तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिनके पास ITI-Polytechnic डिग्री है, वे सेना की तकनीकी शाखा पर लागू हो सकते हैं।
  • उम्मीदवारों ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 को पारित किया, जो एक एग्निवर क्लर्क की स्थिति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जबकि, वे कम से कम कक्षा 8 पारित होने वाले एग्निवर ट्रेडमैन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए शारीरिक फिटनेस और मेडिकल टेस्ट अनिवार्य है।
  • सरकार ने ‘सेवा राहा पैकेज’ की घोषणा की, जिसके तहत ‘एग्निवर्स’ को चार साल पूरा होने के बाद ₹ 11.71 लाख की राशि मिलेगी। राशि को आयकर सीमाओं से छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें:  इस साल बढ़ सकती है बेरोजगारी, ILO ने चेताया

जानें जरूरी योग्यता

नोटिफिकेशन में बताया गया कि अग्निवीर (जनरल ड्यूटी( (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही टेक्निकल में अग्निवीर के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अग्निवीर (स्टोर कीपर) के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं पास से लेकर 10वीं पास तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अब नए बदलाव के बाद आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास उम्मीदवारों को भी आवेदन करने का मौका मिल गया है। इन्हें सेना की टेक्निकल ब्रांच में आवेदन करना होगा।

इसे भी पढ़ें:  HTET Exam Date 2025: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड, यहाँ से देखें परीक्षा की तारीख़..!

अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बता दें कि 16 फरवरी को अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए भारतीय सेना ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा गया कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 15 मार्च, 2023 तक का समय है। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया 17 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment