CAPF Recruitment 2025: अगर आप भी पैरामिलिट्री फोर्सेज में सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए हैं, तो यह खबर आपके लिए जोश भरने वाली है! केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में बड़ी संख्या में भर्तियां होने जा रही हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में खुलासा किया कि 1 जनवरी, 2025 तक CAPF और असम राइफल्स में कुल 1.09 लाख पद रिक्त हैं, जो भर्ती के सुनहरे अवसर खोलते हैं।
दरअसल, संसद के मानसून सत्र में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में 1 जनवरी, 2025 तक कुल 1.09 लाख पद खाली थे। इनमें से 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सीएपीएफ में स्वीकृत पदों, कुल क्षमता और अन्य डिटेल्स संसद को दिए।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अनुसार, इन बलों में स्वीकृत पदों (CAPF Vacancy 2025) की संख्या 2021 में 10,04,980 से बढ़कर 1 जनवरी, 2025 तक 10,67,110 हो गई है। इसी अवधि में 1,09,868 पद खाली हैं। मंत्री से यह पूछा गया था कि क्या सीएपीएफ में भारी संख्या में पद खाली हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया ‘नहीं।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में खाली पद रिटायरमेंट, इस्तीफे, प्रमोशन, मृत्यु, नई बटालियनों का गठन तथा नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि खाली पदों को भरना एक निरंतर प्रक्रिया है।
राय ने जानकारी दी कि यूपीएससी, एसएससी और अन्य माध्यमों के जरिए भर्ती प्रक्रिया को तेजी से निपटाने के लिए गृह मंत्रालय पूरी ताकत से जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए शीघ्र भर्ती सुनिश्चित करने हेतु कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मंत्रालय UPSC, SSC और संबंधित बलों के सहयोग से रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। इस दिशा में उठाए गए प्रयासों का उदाहरण देते हुए राय ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों की तत्काल भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग के साथ हुए समझौते का उल्लेख किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स को नॉन-जनरल ड्यूटी में खाली पदों पर समयबद्ध तरीके से कर्मियों की नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए गए हैं। राय ने कहा कि प्रमोशन संबंधी खाली पदों को भरने के लिए DPC (Departmental Promotion Committee) की समय पर बैठकें, मेडिकल एग्जाम में लगने वाले समय में कमी और कांस्टेबल तथा जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंकों को कम करना, भर्ती में तेजी लाने के लिए उठाए गए कुछ कदम हैं।
CAPF Recruitment: कितनी होती है सैलरी
CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों) के असिस्टेंट कमांडेंट (AC) की प्रारंभिक वेतन ट्रेनिंग अवधि के दौरान लगभग 56,100 रुपये प्रति माह है। पद और अनुभव के अनुसार आपकी आय 1,77,500 से 2,25,000 रुपये तक पहुंच सकती है।
इसमें 56,100 रुपये का आधार वेतन शामिल है, साथ ही महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और परिवहन भत्ता (TA) जैसे अतिरिक्त लाभ भी जोड़े जाते हैं। कुल वेतन स्थान और विभिन्न पदों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
-
RRB Recruitment: बेरोजगार युवाओं को सुनहरा मौका, रेलवे ने 30307 पदों पर निकाली भर्ती..!
-
HTET Admit Card 2025 जारी: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, परीक्षा इन तारीखों में होगी आयोजित
-
Fresher Jobs Solan: वर्मा ज्वैलर्स में 39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 22 जुलाई को
-
HP Medical Jobs: चंबा मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट्स के पदों के लिए Walk-in-Interview का नोटिस
-
हिमाचली श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगी केद्र की ELI Scheme, किन कर्मचारियों को मिलेगा इसका फायदा और कैसे!











