HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2024: हिमाचल के जल शक्ति विभाग में 4500 पैरा फिटर, मल्टीपर्पज वर्करों और पंप ऑपरेटर (MPW) की भर्ती की जाएगी। जल शक्ति विभाग ने इनकी रिक्र्यूटमेंट के लिए नियम तय कर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विभाग ने भर्तियों के लिए नियम तय कर दिए हैं। ये कर्मचारी शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला जोन में रखे जाएंगे।
विभाग ने भर्ती के लिए अधीक्षण, अधिशासी अभियंता और अधीक्षक की कमेटी गठित की है। पंचायत स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती की जानी है। विभाग में कर्मचारियों की कमी है। इनकी तैनाती से विभाग को काफी हद तक राहत मिलेगी, वहीं गांवों में पानी की सप्लाई को लेकर आ रही समस्या भी दूर होगी।
HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2024: आईटीआई और डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। आवेदनकर्ता का 10 वीं पास होना अनिवार्य है। वर्कर पॉलिसी के तहत इनकी तैनाती की जानी है।
HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2024 विभाग कर्मचारियों को 5,500 रुपये तक मासिक मानदेय देगा। पानी के पंप स्टेशन, स्टोरेज टैंक की देखरेख समेत सप्लाई देने का काम इनका रहेगा और 6 घंटे काम लिया जाएगा।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होगी और लास्ट डेट 03 फरवरी 2024 रहेगी। सरकार के इस फैसले से बेरोजगारों को रोजगार और जनता को राहत मिलेगी। इस भर्ती में केवल पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टीपर्पज वर्कर भर्ती होंगे।
HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2024 | HP IPH Jal Shakti Vibhag Bharti 2024 | Upcoming HP Jal Rakshak Bharti 2024
National Ice Hockey Championship : काजा में आज से नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू
Hamirpur: अभिषेक राणा ने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
एचपीसीएल के सहयोग से जीतपुर बेहरी में स्थापित होगा Ethanol Plant