Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ITBP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए आईटीबीपी में सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका..!

ITBP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए आईटीबीपी में सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका..!

ITBP Recruitment 2024:  सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए  यह खबर बड़ी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अपने टेलीकम्युनिकेशन डिवीजन (ITBP Recruitment 2024) में 526 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। अगर आप भी 12वीं पास कर चुके हैं तो इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यह भर्तियां (ITBP Telecom Recruitment 2024) सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम), हेड कांस्टेबल (Telecom) और कांस्टेबल (टेलीकॉम) पदों के लिए हैं। 15 नवंबर (शुक्रवार) यानी सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ITBP Recruitment 2024 के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ITBPF की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 526 पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती शेड्यूल के अनुसार, ITBP SI और कांस्टेबल भर्ती, 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है।

इस  SI (ग्रुप B) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप C) पद पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुले हैं। सब-इंस्पेक्टर के लिए 14 दिसंबर 2024 तक 20 से 25 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि हेड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  Bank Jobs: पंजाब एंड सिंध बैंक में सरकारी नौकरी का शानदार अवसर, 750 पदों के लिए 4 सितंबर तक करें आवेदन

वहीं, हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों (ESM) को 10% रिजर्व रखा गया है। आईटीबीपी के अनुसार, यदि कोई योग्य आवेदक नहीं मिलता है तो ईएसएम उम्मीदवारों को भरेंगे। भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार से संबंधित विषयों में डिग्री धारकों को पांच अंक, डिप्लोमा धारकों को तीन अंक और आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों को दो अंक दिए जाएंगे।

ITBP Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

– सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): 20-25 वर्ष
– हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम): 18-25 वर्ष
– कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम): 18-23 वर्ष

ITBP Telecom Recruitment 2024 Notification
ITBP Telecom Recruitment 2024 Notification

ITBP Recruitment 2024 के लिए योग्यता

  • सब-इंस्पेक्टर के लिए साइंस में बैचलर (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ) या आईटी, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
  • हेड कांस्टेबल के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल या आईटी इंजीनियरिंग में एसोसिएट मेंबरशीप होनी चाहिए। या फिर भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (कुल 45%) के साथ 10+2 या इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
  • कांस्टेबल के पदों के लिए विज्ञान (PCM) के साथ 10वीं कक्षा पास या इलेक्ट्रॉनिक्स, कंयूनिकेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस, आईटी या इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा, या फिर प्रासंगिक क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेशन होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:  REET Admit Card 2023 परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी

ITBP Recruitment 2024 के लिए महत्वपूर्ण तारीख

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 नवंबर, 2024 से हो गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर, 2024 है।

ITBP Recruitment 2024 भर्तियों का डिटेल्स

  • सब-इंस्पेक्टर: 92 पद
  • हेड कांस्टेबल: 383 पद
  • कॉन्स्टेबल: 51 पद
    ITBP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए आईटीबीपी में सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका..!

      ITBP Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए आईटीबीपी में सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका..!

ITBP Recruitment 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई

ITBP Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ITBP की आधिकारिक भर्ती पोर्टल recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

  1. होमपेज पर डिटेल्स भरने के बाद अपना एक अकाउंट बनाएं।
  2. आवेदन पत्र भरें। साथ ही व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  3. मांगे जा रहे दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  4. आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
इसे भी पढ़ें:  High Court Recruitment: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में इन पदों पर निकली भर्ती..!

अगर आप में भी है देश सेवा का जज्बा तो आप इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन कर सकते हैं। जिससे आपको देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल