Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

LIC AAO Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए एलआईसी एएओ भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

[ad_1]

LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम ने 15 जनवरी, 2023 को एलआईसी एएओ भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार सहायक प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट) – 31वें बैच के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एलआईसी की आधिकारिक साइट licindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 15 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी।

Detailed Notification Here

जारी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कुल 300 सफल उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को AAO-Generalist बनने के लिए 3 चरणों से गुजरना होगा. LIC AAO की चयन प्रक्रिया में पहला पड़ाव प्रीलिमिनरी एग्जाम, उसके बाद मेन एग्जाम और सबसे आखिर में इंटरव्यू का है.

इसे भी पढ़ें:  JSSC Recruitment 2023: PGT, TGT पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

प्री और मेन एग्जाम तारीख 

एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी से 20 फरवरी 2023 के बीच देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. इस परीक्षा में सफलता पाए उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. एलआईसी AAO भर्ती की मुख्य परीक्षा 18 मार्च 2023 को होगी. हालांकि यह अस्थायी तारीख है इसमें बदलाव भी हो सकती है.

जरूरी डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने और आवेदन शुल्क जमा करने की ताऱीख : 15 जनवरी 2023
  • आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 31 जनवरी 2023
  • ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षा की ताऱीख से 7 से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा की तारीख : 17 फरवरी से 20 फरवरी 2023 (अस्थायी)
  • मुख्य परीक्षा की तारीख : 18 मार्च 2023 (अस्थायी)
इसे भी पढ़ें:  कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स

शैक्षणिक योग्यता

एलआईसी में निकली संबंधित पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1993 से पहले और 1 जनवरी, 2022 के बाद का नहीं होना चाहिए, सिर्फ एलआईसी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवार अप्लाई करने के योग्य होंगे.

एप्लिकेशन फीस

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी सहित 85 रुपये एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा. बाकी वर्गों के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी सहित 700 रुपये का जमा करना होगा.

इसे भी पढ़ें:  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good नहीं Very Good News, होली से इतना बढ़ेगा DA

LIC AAO Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘careers’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर नजर आ रहे LIC AAO Recruitment के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें और मांगे गए डिटेल भरें।

चयन प्रक्रिया

सहायक प्रशासनिक अधिकारियों का चयन तीन स्तरीय प्रक्रिया और बाद में पूर्व भर्ती चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment