SSC Recruitment 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने युवाओं के लिए एक और शानदार अवसर लाया है। आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती के तहत केंद्रीय विभागों में 2423 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती की खासियत यह है कि यह 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर के उम्मीदवारों के लिए है, यानी हर योग्यता स्तर के अभ्यर्थी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
SSC Recruitment 2025: 23 जून तक करें आवेदन
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 2 जून 2025 से हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 23 जून 2025 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 24 जून 2025 है। अगर आवेदन में कोई गलती हो जाए, तो SSC 28 जून से 30 जून 2025 की रात 11 बजे तक करेक्शन विंडो उपलब्ध कराएगा।
SSC Recruitment 2025: परीक्षा का समय और प्रारूप
SSC ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 के बीच संभावित तारीखें निर्धारित की हैं। यह परीक्षा तीन स्तरों पर होगी – मैट्रिक, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन लेवल।
SSC Recruitment 2025: आयु सीमा और योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी गई है। पदों के लिए विस्तृत योग्यता और अन्य जानकारी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
SSC Recruitment 2025: वैकेंसी का ब्योरा
इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में 2423 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। श्रेणी-wise रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:
- अनारक्षित (UR): 1169
- SC: 314
- ST: 148
- OBC: 561
- EWS: 231
SSC Recruitment 2025: किन पदों पर होगी भर्ती?
फेज-13 सेलेक्शन पोस्ट्स (Phase-XIII/2025/Selection Posts) के तहत 2423 विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। इनमें कैंटिन अटेंडेंट, फ्युमिगेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल प्रोसेसिंग सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट कैट ऑफिसर, एडमिन एंड HR असिस्टेंट, विलेज इंडस्ट्रीज असिस्टेंट, एडमिन एंड HR जूनियर एग्जीक्यूटिव, FBAA जूनियर एग्जीक्यूटिव,
कुक, असिस्टेंट स्टोर कीपर, खादी एग्जीक्यूटिव, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, टेक्निशियन, ड्राइवर कम मैकेनिक, टेक्सटाइल डिजाइनर, फील्डमैन, डिप्टी रेंजर, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, मरीन इलेक्ट्रिशियन, , फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर, लैबोरेटरी असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ,
स्टॉकमैन, स्टाफ कार ड्राइवर, टेलीकॉम असिस्टेंट, टेक्निकल ऑपरेटर, जूनियर केमिस्ट, ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीनियर रेडियो टेक्निशियन जैसे पद शामिल हैं। प्रत्येक पद के लिए योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान अलग-अलग हैं। पूरी जानकारी 2 जून 2025 को जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य और OBC उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये
महिला, SC, ST, और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें?
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- नए उम्मीदवार वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट रखें।
उम्मीदवार SSC के “My SSC” मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं, जो Android 11 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है। यह सुविधा खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है।
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा में चार खंड होंगे जिसमे सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य ज्ञान, गणित (बेसिक अंकगणित),अंग्रेजी भाषा (बेसिक ज्ञान) शामिल हैपक प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। बता दें कि यह भर्ती युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। समय रहते आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू करें!
-
RBI Repo Rate: आरबीआई ने दी खुशखबरी, रेपो रेट में की 0.50% की कटौती, सस्ते होंगे होम लोन
-
Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में नया ट्विस्ट, अनुज, राघव के बाद अनु की जिंदगी में आएगा नया शख्स..!
-
Himachal Covid-19 Update: हिमाचल में कोरोना की दस्तक, सिरमौर में 82 साल की महिला मिली पॉजिटिव..!
-
Ram Darbar Prana Pratishtha: अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली तस्वीर आई सामने..!
- Himachal High Court का बड़ा फैसला, ऑनलाइन फॉर्म में छोटी गलती के लिए नहीं रद्द होगी उम्मीदवारी











