Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता ने चैत्र नवरात्र की पंचमी को किये माँ जवालादेवी के दर्शन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता ने चैत्र नवरात्र की पंचमी को किये माँ जवालादेवी के दर्शन

कपिल शर्मा ।ज्वालामुखी
बुधवार को चैत्र नवरात्रै की पंचमी के दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता हरपाल कौर और अचार्य रविंदर ने विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर जय मां ज्वाला की पवित्र ज्योति में दर्शन किए और मां ज्वाला से अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

मुख्यमंत्री की माता हरपाल कौर ने पूरे लाव लश्कर के साथ माता रानी के चरणों में अपने बेटे की पार्टी की जीत का शुकराना करने माता रानी के दरबार में पहुंची।इस मौके मंदिर के पुजारी कपिल शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ मान परिवार की अरदास लगवाई।

इसे भी पढ़ें:  दु:खद खबर! छुट्टी पर आए जवान की हुई मौत

इस मौके पर हरपाल कौर ने बताया कि आने वाले हिमाचल में विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराएंगे इस मौके पर मंदिर की ओर से हरपाल कौर को माता रानी का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। दर्शन करने के पश्चात हरपाल कौर ने पार्टी की सफलता के लिए हवन में आहुतियां डाली और पंजाब प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर थाना प्रभारी सुरिन्द्र धीमान, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment