Kangra News: बाइक सवार युवक की बैरियर से टक्कर, मौके पर मौत, परिवार में छाया मातम

Published on: 15 May 2025
Kangra News Kullu Accident, Mandi News : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा: बैक करते समय खाई में गिरी कार, एक की मौत एक घायल Solan news, Bilaspur news,

अनिल शर्मा | राजा का तालाब
Kangra News: पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत आने वाले कस्बा तलाड़ा में बुधवार रात एक बाइक सवार युवक की बैरियर से टकराने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राहुल चौधरी, उम्र 32 वर्ष, पुत्र शमशेर सिंह, निवासी धनेटी भूरियां, अपनी अपाचे बाइक (नंबर HP-38C-5266) पर सवार अकेले ही राजा का तालाब से तलाड़ा की ओर आ रहा था।

जैसे ही रात करीब 7:35 बजे युवक तलाड़ा कस्बे में पहुंचा, वहां सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरियर से उसकी बाइक जोर से टकरा गई। बैरियर से टक्कर के बाद युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक के बैरियर से टकराने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवक को गंभीर हालत में तत्काल राजा का तालाब के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।

इस बीच, सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को तुरंत पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां इलाज शुरू होने से पहले ही युवक की सांसें थम चुकी थीं। युवक अपने घर का इकलौता चिराग था और अपना काम-धंधा चलाता था।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

सूचना मिलने पर पुलिस थाना नूरपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी सुरिंदर धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव और बाइक को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now