Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सकोह स्थित सेकंड आईआरबीएन बटालियन से लापता हुए एक कांस्टेबल का शव मंगलवार सुबह झाड़ियों में मिला। मृतक की पहचान हरीश शर्मा के रूप में हुई है, जो ऊना जिले के खरोह पंचायत (चिंतपूर्णी) के निवासी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।