Himachal News:हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 फरवरी को एक अधिसूचना जारी कर पटवारी और कानूनगो को स्टेट कैडर घोषित कर दिया है। इस फैसले के बाद संयुक्त पटवारी कानूनगो महासंघ ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। महासंघ का कहना है कि यह अधिसूचना उनकी मांगों के विपरीत है और उन्होंने इसके खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया है।
ऊना जिले में आयोजित एक बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पहले भी स्टेट कैडर के मुद्दे पर विरोध जताया है और हड़ताल की थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें आश्वासन मिला था कि उनकी समस्याओं पर विचार किया जाएगा और एक कमेटी गठित की गई थी। हालांकि, 22 फरवरी को अधिसूचना जारी होने से वे हैरान रह गए।
महासंघ के नेताओं ने कहा कि उन्होंने प्रदेश भर में विचार-विमर्श किया है और 25 व 27 फरवरी को कैजुअल मास्क लीव पर जाने का फैसला किया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 25 और 27 फरवरी तक वार्ता के लिए बुलाया नहीं गया, तो 28 फरवरी से प्रदेश भर में ‘कलम छोड़ो हड़ताल’ शुरू की जाएगी।
महासंघ के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि आपदा के समय में उन्होंने लोगों की मदद की और सरकार का सहयोग किया, लेकिन अब सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने साफ किया कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी, तो वे अपने संघर्ष को और तेज करेंगे।
- Delhi: दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा, आतिशी, गोपाल राय सहित आप के 12 विधायक विधानसभा से निलंबित..!
- Game Changer शो में जोया अख्तर का बड़ा खुलासा – अगर मौका मिलता तो ‘जवान’ का निर्देशन करती!
- Hamirpur: हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जताया संतोष
-
Himachal News: वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने पार्टी की कार्यशैली पर उठाए सवाल ..!