Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: पुलिस थाना रैहन का विधिवत उद्घाटन

Kangra News: पुलिस थाना रैहन का विधिवत उद्घाटन

अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: फतेहपुर हल्के के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया द्वारा बुधवार को पुलिस थाना रैहन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता नूरपुर के जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने की। कार्यक्रम में विधायक भवानी सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

अपने संबोधन में भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि रैहन में पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र के लोगों को नूरपुर जाकर काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, और थाना स्तर की सभी सुविधाएं अब यहीं उपलब्ध होंगी। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें पुलिस के कार्य में दखलंदाजी से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  एसडीएम ऑफिस धर्मशाला में गुमशुदा लडक़ी के मामले में सुनवाई के दौरान आपस में भिड़े दो गुट

उन्होंने पुलिस चौकी को थाना में पदोन्नत करने के लिए एसपी नूरपुर के प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि रैहन में इंडोर स्टेडियम और लाइब्रेरी के लिए ड्राइंग्स अप्रूव हो चुकी हैं, और अगले तीन महीने में इनके कार्य को आरंभ कर दिया जाएगा।

इससे पूर्व, एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस चौकी रैहन वर्ष 1991 में अस्थाई तौर पर स्थापित की गई थी, और क्षेत्र में बढ़ते अपराध के मद्देनजर क्षेत्रवासियों की इसे पुलिस थाना में पदोन्नत करने की लगातार मांग रही है। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए जयराम सरकार ने चुनावों के दौरान मौजूदा पुलिस चौकी रैहन को पुलिस थाना बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई थी।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: ट्रैक्टर ने तीन कारों और फर्नीचर की दुकान को चपेट में लिया, हुआ बड़ा नुकसान

हालांकि, मौजूदा सरकार और स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया के अथक प्रयासों से अब पुलिस चौकी रैहन को पुलिस थाना में पदोन्नत करने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। बुधवार को इसे नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बतौर पुलिस थाना चालित कर लोकार्पण किया गया।

समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. वर्मा, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, डीएसपी ज्वाली, अन्य विभागीय अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  रे ठेके के सेल्समैन पर हुआ कातिलाना हमला, बंधक बनाने के बाद उठा कर कर ले गये बदमाश
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now