Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra: कांगड़ा में नाबालिग को पिस्तौल के जोर पर भगा ले गए अपराधी

Kangra: कांगड़ा में नाबालिग को पिस्तौल के जोर पर भगा ले गए अपराधी

Kangra Kidnapping News: हिमाचल प्रदेश में अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। शिमला के बाद अब जिला कांगड़ा से एक फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग का मामला सामने आया है। जवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को पिस्तौल की नोक पर अगवा कर लिया गया। इस घटना की शिकायत नाबालिग के भाई ने जवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में नाबालिग के भाई ने बताया कि वे ट्रैक्टर से अपने घर मिरथल की ओर जा रहे थे। तभी एक काली स्कॉर्पियो (जेके नंबर) वहां पहुंची और अपराधियों ने उनकी बहन को जबरन ट्रैक्टर से उतारा। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर तेजी से फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें:  मिसाल: रिटायर्ड अध्यापक ने सुविधाजनक आखिरी धाम बनवाने का उठाया बेड़ा

इस वारदात को अंजाम देने के बाद भागते वक्त आरोपितों की स्कॉर्पियो ने रास्ते में दो वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे नुकसान हुआ। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि अपहरणकर्ताओं को जल्द पकड़ा जाए और उनकी बेटी को सुरक्षित वापस लाया जाए।

जवाली के डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों को दबोचने के लिए कई टीमें रवाना की गई हैं। जांच जारी है।

हालांकि अगवा लड़की नूरपुर के औंध नामक जगह से सुरक्षित बरामद हो गई है। अपहरण करता लड़की को छोड़कर फरार हो गए है। स्थानीय युवकों ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल