Kangra Kidnapping News: हिमाचल प्रदेश में अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। शिमला के बाद अब जिला कांगड़ा से एक फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग का मामला सामने आया है। जवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को पिस्तौल की नोक पर अगवा कर लिया गया। इस घटना की शिकायत नाबालिग के भाई ने जवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नाबालिग के भाई ने बताया कि वे ट्रैक्टर से अपने घर मिरथल की ओर जा रहे थे। तभी एक काली स्कॉर्पियो (जेके नंबर) वहां पहुंची और अपराधियों ने उनकी बहन को जबरन ट्रैक्टर से उतारा। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर तेजी से फरार हो गए।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद भागते वक्त आरोपितों की स्कॉर्पियो ने रास्ते में दो वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे नुकसान हुआ। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि अपहरणकर्ताओं को जल्द पकड़ा जाए और उनकी बेटी को सुरक्षित वापस लाया जाए।
जवाली के डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों को दबोचने के लिए कई टीमें रवाना की गई हैं। जांच जारी है।
हालांकि अगवा लड़की नूरपुर के औंध नामक जगह से सुरक्षित बरामद हो गई है। अपहरण करता लड़की को छोड़कर फरार हो गए है। स्थानीय युवकों ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है।
-
Mandi: मंडी जिले के आपदा पीड़ित स्कूलों की मरम्मत के लिए 9 करोड़ रुपये का प्रावधान
-
बिहार के युवा बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi को BCCI देगा खास कोचिंग का मौका
-
Solan: कुनिहार पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार, एक SDRF कांस्टेबल
-
HDFC बैंक ने भी ग्राहकों के लिए झटका Minimum Balance Limit में बड़ी बढ़ोतरी












