Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

धर्मशाला की नेहा पुन और मंडी की सुमन सिंह गुमरा के सिर सजा मिसिज व मिस Dazzling Diva-2024 का ताज

Mrs Dazzling Diva-2024 : इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड स्टाइलिंग के शुभारंभ को प्रदर्शित करने के लिए आईएफएस धर्मशाला द्वारा मिस एंड मिसेज डैजलिंग दिवा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता मिस दिव्यांगना मेहता के मार्गदर्शन में हेरिटेज नरवाना बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई, जो आईएफएस की ब्रांड एंबेसडर और आधिकारिक गू्रमर हैं।

प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा निवासी नेहा पुन ने मिसेज डैजलिंग दिवा-2024 का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने कई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ताज पर कब्जा जमाया है। वहीं, जिला कांगड़ा के योल छावनी निवासी युवती अनामिका साहा पोद्दार मिसेज डैजलिंग दिवा-2024 की प्रथम रनर अप रही हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे की निवासी करिश्मा हेमनानी ने मिसेज डैजलिंग दिवा-2024 की सेकंड रनर अप का ताज पहना है।

इसे भी पढ़ें:  ज्वालाजी मंदिर में विधायक संजय रतन ने लोक गायक सौरभ का गाना किया रिलीज

वहीं मिस डैज़लिंग दिवा विजेता, का ताज मंडी से मिस सुमन सिंह गुमरा के सर पर सजा, इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप चंबा से हीना शर्मा, दूसरी रनरअप मंडी से कुमारी स्नेहा रहीं।

सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता दिव्यांगना मेहता के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन के कारण यह संभव हो सका है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आईएफएस धर्मशाला के सीईओ और एमडी दिनेश शर्मा और अंजलि शर्मा का भी विशेष आभार व्यक्त किया है।

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल