Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: नाके को तोड़कर फरार हुई सैंट्रो कार का नंबर निकला फर्जी

Kangra News: नाके को तोड़कर फरार हुई सैंट्रो कार का नंबर निकला फर्जी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

Kangra News:  सोमवार देर रात जिला कांगड़ा के जवाली क्षेत्र में समलाना के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए नाके को तोड़कर भागी सैंट्रो कार पर लगा नंबर किसी अन्य वाहन का पाया गया। यह नंबर टाटा पंच एस कार का था। बता दें कि सैंट्रो कार ने नाका तोड़कर रैहन में तीन-चार वाहनों को टक्कर मारकर काफी नुकसान पहुंचाया था।

वन विभाग की टीम ने सैंट्रो कार को रैहन में पकड़ लिया था और इसकी तलाशी लेने पर खैर के छिलके बरामद हुए। सैंट्रो के चालक अमित कुमार, निवासी ढसोली, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और कार को कब्जे में ले लिया गया। जिस कार के नंबर का दुरुपयोग किया गया, उसके मालिक ने भी इस संबंध में थाना रैहन और देहरा में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस केस में नया मोड़ आ गया है, जिससे वन माफिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

वन विभाग का नाका तोड़कर फोरेस्ट गार्ड को रौंदने की कोशिश

गौरतलब है कि सोमवार देर रात जिला कांगड़ा के जवाली क्षेत्र में समलाना के समीप वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक कार चालक ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की। चालक ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए एक फोरेस्ट गार्ड और तीन अन्य वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे गार्ड को चोटें आईं। वन विभाग की टीम ने पीछा कर रैहन के समीप कार को काबू कर लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

इसे भी पढ़ें:  चक्की खड्ड में पड़ा मिला शव,अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त

मामले की जानकारी देते हुए आरओ वन विभाग जवाली आशीष कुमार ने बताया कि वन विभाग ने समलाना क्षेत्र में देर शाम नाकाबंदी की थी। इस दौरान कार चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह कार को भगा ले गया। उन्होंने बताया कि रैहन के समीप कार को काबू करने की कोशिश के दौरान चालक ने फिर से गाड़ी भगाने का प्रयास किया, जिससे एक फोरेस्ट गार्ड चपेट में आ गया और उसे चोटें आईं। रैहन से कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित हो गई और उसने तीन अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

कार में मिले खैर के छिलके, पीछे की सीटें गायब

आशीष कुमार ने बताया कि कार की तलाशी में खैर के छिलके बरामद हुए। इससे संदेह है कि चालक अवैध रूप से खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहा था। कार में केवल आगे की दो सीटें थीं, जबकि पीछे की सीटें हटाई गई थीं, जिससे लकड़ी ढोने का अंदेशा है।

इसे भी पढ़ें:  विश्व पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ज्वाला जी मे हुई सम्पन्न

सरकारी कार्य में बाधा और हमले का मामला दर्ज

डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा ने बताया कि सैंट्रो कार पर लगा नंबर किसी अन्य वाहन का था। इस मामले में वन विभाग कार्रवाई कर रहा है और केस को पुलिस को भी सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी का नंबर दुरुपयोग किया गया, उसके मालिक ने थाना रैहन और देहरा में शिकायत दर्ज की है। विभाग अब अवैध लकड़ी की बरामदगी पर काम कर रहा है।

वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि अमित कुमार, निवासी ढसोली, तहसील जवाली, के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कार और चालक का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है और उसे जल्द ही डीएफओ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  टांडा में बनेगा जीएस बाली चाइल्ड एंड मदर केयर अस्पताल, RS बाली ने जताया सरकार का आभार

उन्होंने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमले के मामले में एसपी नूरपुर को पत्र लिखा गया है, क्योंकि कुछ अधिनियमों के तहत कार्रवाई का अधिकार पुलिस विभाग के पास है। पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि अवैध लकड़ी कटाई में आरोपी ने कहां-कहां गतिविधियां की हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और वन विभाग कर्मचारियों पर हमले का खतरा बना रहता है।

अनिल शर्मा पिछले लगभग 6 वर्षों से "प्रजासत्ता" के साथ पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह कांगड़ा जिले के फतेहपुर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों, स्थानीय खबरों, और लोगों की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाते रहते हैं।

Join WhatsApp

Join Now