Kangra: पांच पांडवों के मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

Published on: 16 November 2024
Kangra: पांच पांडवों के मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

अनिल शर्मा |
Kangra News: जिला कांगड़ा की विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के पंचायत बतराहण के गांव चमोली के प्राचीन पांच पांडवों के मंदिर में सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सैंकड़ों लोगों ने सिर झुकाया और कीर्तन, भगवत कथा के साथ-साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पांच पांडवों का यह मंदिर हजारों साल पुराना है।

दूर-दूर से लोग यहां सिर झुका कर आते हैं और अपनी मनोकामना की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। मान्यता है कि यह स्थान पांच पांडवों से जुड़ा हुआ है। जब पांडवों को वनवास हुआ था, तो वे इसी क्षेत्र से गुजरे थे। तब भीमसेन के घुटने के पास एक गहरा खड्डा बन गया था, जो अब एक बड़ा तालाब और आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां लोग दूर-दूर से अपनी आस्था के साथ पहुंचते हैं और इन दिनों चलने वाले कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।

मंदिर कमेटी के प्रधान ज्ञानेश्वर शर्मा और सलाहकार चुड़ू राम शर्मा ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम उनके पूर्वजों से चला आ रहा है और यह स्वयंसेवियों तथा आम जनमानस के सहयोग से आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में कोई अनहोनी न हो और यह सफल रहे, इसके लिए स्वयंसेवियों ने पूरी ईमानदारी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि आज सुबह पांच पांडवों की झांकियां भी निकाली गईं, जिसमें दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आए। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now