Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: प्रशिक्षु इलेक्ट्रीशियन करंट लगने से बिजली खंभे से गिरा, गंभीर रूप से घायल

Shimla News Kangra News: प्रशिक्षु इलेक्ट्रीशियन करंट लगने से बिजली खंभे से गिरा, गंभीर रूप से घायल

अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग मंडल व उपमंडल फतेहपुर की पंचायत सुनहारा के टकवाल क्षेत्र में बिजली ठीक करने के दौरान एक प्रशिक्षु युवक विद्युत पोल से नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक को करंट लगा और वह चिल्लाने लगा। जैसे ही पास खड़े लोगों को अहसास हुआ, उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया। फिर अचानक लड़का खंभे से नीचे गिर गया, जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसे फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल युवक का जसूर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की लात में गंभीर चोट आई है, जिसका ऑपरेशन हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: पंजाब के चार नशा तस्करों से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद, युवती भी शामिल

संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि युवक निखिल मनकोटिया (25 वर्षीय), पुत्र रणबीर सिंह, निवासी गोलवां, ने आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा किया है तथा पिछले करीब 5 माह से विद्युत विभाग में अप्रेंटिसशिप कर रहा था, जोकि बिजली ठीक करने के दौरान विद्युत पोल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। उसे जसूर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि युवक पोल से नीचे कैसे गिरा, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now