Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राहुल कुमार आईएएस ने संभाला उपायुक्त लाहौल स्पीति का कार्यभार

राहुल कुमार आईएएस ने संभाला उपायुक्त लाहौल स्पीति का कार्यभार

केलांग।
राहुल कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के अधिकारी ने आज जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। मीडिया से औपचारिक रूप से उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि जिला लाहौल स्पीति में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस में पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुलने के उपरांत जिला लाहौल स्पीति में पर्यटकों की आमद बढ़ी है लिहाजा पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु कचरा प्रबंधन को धरातल पर मजबूती प्रदान की जाएगी और जिला में पेयजल, सीवरेज योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। राहुल कुमार इससे पूर्व हिम ऊर्जा विभाग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तोर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  किन्नौर में 13 वर्षीय किशोरी की हत्या, बेड बॉक्स में मिला शव, हत्यारा गिरफ्तार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment