Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Murder in Manali: सनसनीखेज हत्याकांड! पुलिस ने चंद घंटों में खोला राज, साडू व दोस्त गिरफ्तार

Murder in Manali: सनसनीखेज हत्याकांड! पुलिस ने चंद घंटों में खोला राज, साडू व दोस्त गिरफ्तार

मनाली |
Murder in Manali:
कुल्लू जिला के मनाली में एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ है। जहाँ होटल मनाली ग्रैंड अलेउ में कार्यरत एक सहायक मैनेजर सुभाष चंद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

मनाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। पुलिस ने मृतक के साडू राजीव कुमार और उसके दोस्त वीरवल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सुभाष चंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मनाली में किराए पर रहता था। उसकी हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई पुरानी रंजिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: निरमंड में डंडों से पीटकर कारोबारी की हत्‍या

क्या थी हत्या की वजह:
पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है।

Manali पुलिस ने क्या कहा:

मनाली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान राजीव कुमार (उम्र 32 साल) पुत्र अमर सिंह गांव वजाथल डा0 त0 व थाना नेरवां जिला शिमला, व  वीरवल (उम्र 32 वर्ष ) पुत्र  मोहन सिंह गांव रोलिंग डा0 वोचिंग त0 व थाना पधर जिला मण्डी के तौर पर हुई है। मृतक सुभाष चन्द की लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज नेरचौक जिला मण्डी भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्‍लू में दंपती पर जानलेवा हमला, घायल महिला ने भाजपा नेता पर लगाए आरोप
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल