Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Manikaran Fire Incident: मणिकर्ण घाटी में सिलेंडर लीक से हादसा, दो माह के मासूम समेत पांच लोग झुलसे

Manikaran Fire Incident: मणिकर्ण घाटी में सिलेंडर लीक से हादसा, दो माह के मासूम समेत पांच लोग झुलसे

Manikaran Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बरसात की आपदा के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक किराए के कमरे में आग लगने से एक नेपाली परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए।

इनमें दो महीने का नवजात शिशु भी शामिल है। सभी घायलों को तुरंत कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, जल्लुग्रा गांव में एग्रीकल्चर सर्विस सोसाइटी के किराए के एक कमरे में नेपाली मूल का परिवार रहता था। परिवार में विकास वोहरा बहादुर, उनकी पत्नी कमला वोहरा और उनके तीन बच्चे 10 साल की मनीषा, 6 साल की जानिशा और दो महीने का मासूम महेश शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:  मौसम को देखते हुए श्रीखंड यात्रा 9 व 10 जुलाई को दो दिन के लिए स्थगित

सोमवार तड़के सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को संभलने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते कमरे में अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कमरे से बाहर निकालने में मदद की। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। इसके बाद सभी को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: पोल लगाते समय बिजली लाइन पर गिरा पोल, करंट लगने से एक की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल्लू के पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि इस मामले में जरी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिलेंडर लीक होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आग लगने का सटीक कारण क्या था और क्या इस हादसे में कोई लापरवाही बरती गई।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल