Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

करसोग के विधायक की भी फिसली जुबान, कहा- 26 जनवरी, 1952 को लागू हुआ था संविधान

करसोग के विधायक की भी फिसली जुबान, कहा- 26 जनवरी, 1952 को लागू हुआ था संविधान

मंडी|
गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री की जुबान फ‍िसल गई। उन्होंने कारगिल योद्धा व परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार जो कि अब भी देश सेवा में जुटे हैं, उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह गए। वहीँ उन्ही की पार्टी के एक विधायक ने यह कह दिया की 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ और इस दिन को तब से गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बता दें कि उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत नाविंधार में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य पर करसोग के विधायक हीरा लाल संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1952 को लागू हुआ था। विधायक को इस बात का इसका आभास तक नहीं हुआ कि उन्होंने गलत कह दिया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  पधर में मिनी सचिवालय में आग लगी, लाइसेंस ब्रांच का रिकॉर्ड जला
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment