Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जेएनजीईसी के छात्रों का भारतीय सेना और वायु सेना के लिए चयन

विजय शर्मा। सुंदरनगर
जेएनजीईसी सुंदरनगर के दो छात्रों का भारतीय सेना और वायु सेना के लिए चयन हुआ है। राहुल शर्मा को एसएससी टेक्निकल 61 एंट्री के लिए 18 एसएसबी इलाहाबाद द्वारा अनुशंसित किया गया है, जबकि हर्षिता को अखिल भारतीय रैंक 10 के साथ एएफसीएटी एंट्री के माध्यम से फ्लाइंग शाखा के लिए चुना गया है।

दोनों छात्र 2एचपी बीएन एनसीसी मंडी के तहत पूर्व एनसीसी कैडेट हैं। निदेशक सह प्राचार्य प्रो. एसपी गुलेरिया और एनसीसी अधिकारी अंकुश शर्मा ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

इन दोनों छात्रों का चयन जेएनजीईसी और एनसीसी के लिए गौरव का क्षण है। यह संस्थान में प्रदान की जाने वाली शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है। यह विद्यार्थियों की लगन और मेहनत का भी परिचायक है।

इसे भी पढ़ें:  सीएम के गृह जिला में हादसे के बाद पीएचसी में नहीं मिला डॉक्टर, लोगों में रोष

जेएनजीईसी के निदेशक और प्राचार्य प्रो. एसपी गुलेरिया ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों छात्रों का चयन संस्थान के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे अपने सपनों को हासिल कर सकें।

एनसीसी अधिकारी अंकुश शर्मा ने भी छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों छात्रों का चयन छात्रों की लगन और मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी को ऐसे प्रतिभाशाली और प्रेरित कैडेटों पर गर्व है।

इसे भी पढ़ें:  Old Pension Scheme Employee: पूरे प्रदेश में रिटायर कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

छात्रों ने अपने चयन के लिए अपने शिक्षकों, माता-पिता और एनसीसी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना और वायु सेना में अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment