Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जोगेंद्रनगर में सामने आया रिटायर्ड पुलिस कर्मी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला

Kangra Murder Una News mud, Solan News, Kangra News, Bilaspur News, Manali Murder Update, Chamba News

मंडी|
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में एक बजुर्ग की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बजुर्ग का शव वीरवार सुबह घर के आंगन में खून से लथपथ मिला है। लकेहड़ का रहने वाला 75 वर्ष का रिखी राम सेवानिवृत पुलिस कर्मी था और अपने घर में अकेला रहता था। उसने दो शादी कर रखी थी। परिवार के अन्य सदस्य दूसरी जगह रहते थे। पारिवारिक विवाद हत्या का कारण माना जा रहा है।

जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने वीरवार सुबह रिखी राम का शव आंगन में पड़ा देख इसकी सूचना हारगुनैण पंचायत की प्रधान कला देवी और उपप्रधान सन्नी बिष्ट को दी। सूचना पर थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लिया। शव के नजदीक पुलिस ने खून से सन्नी दो लाठी व डंडे बरामद किए हैं। मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: अवैध रूप में तस्करी कर ले जाए जा रहे देवदार के 31 स्लीपर बरामद, तीन गिरफ्तार

वहीँ पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार भतीजे बृजमोहन ने मृतक की दूसरी पत्नी के बेटे पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए हैं। जोगेंद्रनगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज को भेजा है। वहां फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण और समय का पता चलेगा। पुलिस ने मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पद्धर संदीप सूद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।

इसे भी पढ़ें:  सुन्दरनगर में लड़की से दुराचार मेडिकल रिपोर्ट में निकली गर्भवती, मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल