Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दीपक शर्मा की ईएनसी पद पर नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर

दीपक शर्मा की ईएनसी पद पर नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर

विजय शर्मा | सुंदरनगर
सुंदरनगर के भोजपुर निवासी ई. दीपक कुमार शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता के पद से पदोन्नत कर इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी), परियोजना बनाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इनके पिता स्वर्गिय प्रो. देवी शरण प्रख्यात शिक्षाविद रहे है। दीपक कुमार शर्मा ने 11 अक्तूबर 1989 को बतौर सहायक अभियंता अपना सफर शुरू किया था। जिसके बाद वह 2006 में पदोन्नत होकर अधिशासी अभियंता और 2016 में अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नत हुए।

वर्ष 2021 में वह विभाग में मुख्य अभियंता बने और अब इंजीनियर इन चीफ परियोजना के पद पर उनकी नियुक्ति से शहर में खुशी की लहर है। दीपक कुमार के ईएनसी पद पर नियुक्ति होने पर हिमाचल पेंशनर्स समाज के प्रदेश अध्यक्ष एजी शेख, श्री गोपाल मंदिर कमेटी के प्रधान इंद्र शर्मा, संयुक्त व्यापार मंडल के संगठन मंत्री सुरेश कौशल व सुंदरनगर व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण अग्रवाल ने खुशी जताते हुए उन्हें इस नियुक्ति पर बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: सुंदरनगर के जरल गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान, 11 भेड़-बकरियां जिंदा जलीं
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment