Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी पुलिस टीम ने पकड़ी बिरोजे की बड़ी खेप, 400 टीन जब्‍त

पुलिस की दबिश

मंडी|
मंडी पुलिस ने बिरोजे के 400 टीन पकड़े हैं। मझवाड़ की तरफ से आए टैंपों से यह बिरोजा बरामद किया गया है। चालक इससे संबंधित कोई परमिट पुलिस को नहीं दिखा पाया है। सदर थाना पुलिस टीम ने सहायक उपनिरीक्षक तेज सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेला मझवाड़ मार्ग पर टेंपो को तलाशी के लिए रोका।

तलाशी के दौरान टेंपो में बिरोजा टीनों में भरा हुआ मिला। इससे संबंधित चालक कोई परमिट नहीं दिखा पाया। गिनती करने पर यह 400 टीन निकले। इस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। एएसपी आशीष शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें:  चरस रखने पर दोषी को नौ साल कैद, 20 हजार जुर्माना
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment