Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 68 बीघा जमीन पर अफ़िम के 15 लाख पौधे बरामद

मंडी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 68 बीघा जमीन पर अफ़िम के 15 लाख पौधे बरामद

प्रजासता|
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पुलिस ने अफीम की एक और बड़ी खेती का पर्दाफाश करते हुए 66 बीघा से ज्यादा भूमि पर उगाए गए 15 लाख से ज्यादा अफीम के पौधों को नष्ट करने में सफलता हासिल की है| अफीम की खेती को नष्ट करने की यह प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है

मिली जानकारी अनुसार पधर उपमंडल के टिक्कन क्षेत्र से पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने डीएसपीपधर लोकेंद्र नेगी और एचएचओ पधर की अगुवाई में टीमें मौके पर भेजी| साढ़े पांच घंटों की कठीन चढ़ाई चढ़ने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि यहां 68 बीघा से अधिक सरकारी और निजी भूमि पर अफीम की बहुत बड़ी खेती की गई थी|

इसे भी पढ़ें:  सराज के छतरी समीप लस्सी में नाली में मिली विधुत बोर्ड के जेई की लाश

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अफीम के पौधों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं और यह कार्रवाई बीती रात करीब 1 बजे तक जारी रही. वहीं इस दौरान इलाका पटवारी और पंचायत प्रधान भी मौजूद रहे| पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले दर्ज करके 15 लाख से ज्यादा अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया है|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment