Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुंदरनगर के सिद्धपीठ श्री मुरारी माता मंदिर में भजन संध्या का किया गया आयोजन

सिद्धपीठ श्री मुरारी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

सुंदरनगर|
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत मुरारीधार में स्थित सिद्धपीठ श्रीमुरारी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने प्रभु गुणगान किया। उन्होंने एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर जहां भक्तों को भक्ति रस का पान करवाया, वहीं उन्हें खूब झुमाया।

भजन संध्या का आगाज गायक महेश बंसल ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद भजन गायक अभिषेक सोनी ने गुरु वंदना से शुरुआत की। उन्होंने तैनू कित्थे मैं बिठावां.., काम बंदया.., दो हार बनाए सारी रात.., बंसरी दे बोल.., राम जप ले जिंदडीए.., जय हो ज्वाला माई.., न तूप रैनी न छां बंदया.. सहित कई अन्य भजन प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित भक्तों को खूब नचाया।

इसे भी पढ़ें:  करसोग के विधायक की भी फिसली जुबान, कहा- 26 जनवरी, 1952 को लागू हुआ था संविधान

बताते चलें कि मुरारी माता मंदिर में इन दिनों श्रीमद् देवी भागवत कथा और शतचंडी महायज्ञ चल रहा है। जिसमें परम पूज्य आचार्य पंकज शर्मा कथा का श्रवण करवा रहे हैं। उसी कड़ी में इस भजन संध्या का आयोजन किया गया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment