Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: नप सुंदरनगर का तुगलकी फरमान, बच्चों को जवाहर पार्क ग्राउंड में खेलने से रोका

Mandi News: नप सुंदरनगर का तुगलकी फरमान, बच्चों को जवाहर पार्क ग्राउंड में खेलने से रोका

विजय शर्मा | सुंदरनगर
Mandi News: नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा जारी तुगलकी फरमान के खिलाफ प्रशासन को अवगत कराया गया और इस आदेश को शीघ्र वापस लेने की मांग को लेकर पंडित अरुण प्रकाश के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

पंडित अरुण प्रकाश आर्य, महासचिव हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने कहा कि एक तरफ तो बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वे ग्राउंड जा सकें और मोबाइल गेम्स व टेलीविजन गेम्स से दूर रह सकें, वहीं नगर परिषद बच्चों को ग्राउंड में जाने से रोक रही है।

परिषद द्वारा जारी फरमान समझ से परे है और इसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए। अन्यथा, हम स्वयं ग्राउंड जाकर खेल का आनंद लेंगे और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी तथा पार्षदों का घेराव करेंगे। स्थानीय जनता ने उन्हें जनता के खिलाफ काम करने के लिए नहीं चुना है। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, रितिन शर्मा, चंद्र कौशल सहित अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  Mandi: शादी समारोह के बाद शिकार पर निकला युवक, गोली लगाने से हुई मौत..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.