Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: गेमिंग की लत ने कॉलेज के छात्र को पहुंचाया जेल!

arest, Mandi News
Mandi News: जोगेंद्रनगर का एक कॉलेज छात्र अपनी मोबाइल गेमिंग की लत के कारण जेल की हवा खा रहा है। इस छात्र ने अपने परिवार की मेहनत की कमाई के ₹60,000 गेम में गंवा दिए और जब पैसे की भरपाई नहीं हो पाई, तो उसने एक बुजुर्ग से ₹50,000 चुरा लिए। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंदरनगर का है।

छात्र की लत और उसकी गिरफ्तारी

विकास खंड चौंतड़ा के एक गांव का 20 वर्षीय युवक जोगेंद्रनगर कॉलेज का छात्र है। उसे मोबाइल गेम्स की इतनी लत लग गई कि उसने गेम खेलने के चक्कर में 60 हजार रुपये लुटा दिए जिसकी भरपाई के लिए वह एक बुजुर्ग से 50 हजार रुपये छीन लिए। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: निहरी के सभी प्रतिष्ठित मंदिरों में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा आयोजन

बुजुर्ग से ₹50,000 की चोरी

हाल ही में जोगेंद्रनगर उपमंडल के भराड़ू में एक बुजुर्ग से ₹50,000 छीनने का मामला थाना जोगेंद्रनगर में दर्ज हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध युवक की पहचान की और मामले को सुलझाया। सोमवार को पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

पढ़ाई में होशियार, लेकिन लत का शिकार

पढ़ाई में होशियार इस युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मोबाइल गेमिंग की लत ने उसे इतना परेशान कर दिया कि उसने अपनी दादी से उधार लिए ₹10,000 भी गेम में गंवा दिए। जब पैसे की भरपाई का कोई और तरीका न देखकर वह तनाव में चला गया, तो उसने बुजुर्ग से ₹50,000 चुराने का कदम उठाया। मंगलवार को युवक को अदालत में पेश किया गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई पंकज ने बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार छात्र से पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें:  अलर्ट: ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पंडोह डैम के सभी गेट खोले, नदी के समीप नहीं जाने की एडवाइजरी जारी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now