सुंदरनगर|
Mandi News: प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नम्बर -4 के पार्षद की सदस्यता एसडीएम कोर्ट के फैसले के बाद बरकार रही। तीन साल पहले नगर परिषद के चार नम्बर वार्ड से निर्वाचित शिव सिंह सेन के खिलाफ चुनाव याचिका एसडीएम सुंदरनगर की कोर्ट में महेश्वर सिह सेन उर्फ मनु के द्वारा दायर की गई थी। यह मामला तीन साल से एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन था। जिस पर फैसला देते हुए एसडीएम ने वार्ड नम्बर चार के पार्षद पर लगे आरोपो को खारिज करते हुए शिव सिंह सेन की सदस्यता बरकार रखी।

Himachal To Ayodhya Train: 4 मार्च को हिमाचल प्रदेश से रामभक्तों की दूसरी ट्रेन अंब से चलेगी : कटवाल
Himachal News: हिमाचल CM सुक्खू की जा सकती है कुर्सी, बागी हुए विधायकों ने रखी यह शर्त