Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: एसपी विजिलेंस की गाड़ी नहर में गिरी!

Mandi News: एसपी विजिलेंस की गाड़ी नहर में गिरी!

Mandi News: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बीती रात SP विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा अपनी गाड़ी सहित सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गए। बताया जा रहा है कि पशुओं को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त एसपी कुलभूषण वर्मा गाड़ी में अकेले मौजूद थे, जिन्हें मौके से गुजर रहे जीप व ट्रक चालकों ने अपनी जान पर खेलते हुए बचाया। इसके बाद एसपी वर्मा सकुशल बाहर निकलने के बाद मौके से दूसरी गाड़ी में बैठकर घर चले गए।

बताया जा रहा है कि सुंदरनगर स्थित बीएसएल की इसी नहर में गिरी एसपी विजिलेंस की गाड़ी
पशुओं को बचाने के चक्कर में हादसा पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक गाड़ी विपरीत दिशा में आती है और बीएसएल नहर में गिरती है।

इसे भी पढ़ें:  पंजाई में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सड़क पर मौजूद पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ और गाड़ी जलाशय में गिरी। हादसे में कोई भी घायल नहीं है। हादसे को लेकर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया। देर रात को ही नहर से गाड़ी भी निकाल दी गई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.