Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चुनावी नतीजों के बीच राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के रूझान लगभग सभी सीटों के आ गए हैं। देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है तो पंजाब में आप की सरकार बनने की उम्मीद है। मतगणना के बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है।

राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला। दरअसल उन्होंने कहा है कि जनता इनसे नाराज है और असर कुछ तो दिखाई देगा। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए चुनावी नतीजों कहा कि “लड़ाई तब होती है जब चोर बेईमान हो जाते हैं। ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं।

इसे भी पढ़ें:  हादसे के वक्त स्कूटी पर अकेली नहीं थी अंजलि!

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इनसे जनता नाराज हैं और कह रही है कि इनकी पार्टी इस बार नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के रिजल्ट में जनता की नाराजगी का पता चलेगा। बता दें कि यूपी में हाल ही में सात चरणों के तहत 403 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ है। 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई। वहीं आज चुनाव के नतीजे आ जाएंगे

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment