Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, जानें देश का हाल

[ad_1]

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में शनिवार सुबह मौसम सुहावना हो गया। सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई। मौसम के बदलने से पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली से लेकर देश के कई राज्यों में गर्मी से राहत मिलने वाली है।

IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में 18 से 20 मार्च तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम और मध्य भारत के कुछ राज्यों में भी बारिश हो सकती है। बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज होगी।

दिल्ली के इन इलाकों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को पूरे दिन दिल्ली के अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, वसंत विहार, आरके पुरम, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:  Darjeeling Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, राहत कार्य जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज हो सकता है। 19 और 20 मार्च को भी बारिश के जारी रहने के आसार है जबकि 21 मार्च से दिल्ली में बारिश के रुकने का अनुमान है।

वहीं, हरियाणा के यमुनानगर, नरवाना, बरवाला, जबकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, कांधला, बिजनौर, हस्तिनापुर और चांदपुर में भी हल्की से मध्यम तीव्र बारिश संभावना है। स्काईमेट (मौसम पूर्वानुमान एजेंसी) के मुताबिक, देश के अन्य राज्यों- आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर, तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:  भारत में कोविड-19 के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में धीरे-धीरे गिरावट

वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल