Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली से कांगड़ा के बीच हवाई सेवा शुरू, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 4 साल के भीतर देश में होंगे 200 एयरपोर्ट

[ad_1]

New Delhi: दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के बीच रविवार को विमान सेवा की शुरुआत हो गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, वीके सिंह ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इंडिगो के विमान को रवाना किया। यह उड़ान हर दिन दिल्ली से सुबह 8:25 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी और 8:50 बजे दिल्ली वापस आएगी।

केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन (Civil Aviation) मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एविएशन के क्षेत्र में जो 65 सालों में नहीं हुआ, वह पिछले 9 सालों हुआ है। वर्तमान में एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 140 हो गई है। अगले तीन से चार सालों के भीतर एयरपोर्ट की संख्या 200 हो जाएगी।

दो चरण की योजना पर काम कर रहा मंत्रालय

सिंधिया ये बातें पहली दिल्ली-धर्मशाला-दिल्ली इंडिगो उड़ान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मंत्रालय दो चरण की योजना पर काम कर रहा है। पहले चरण में वर्तमान रनवे को 1900 मीटर तक लंबा करना शामिल है ताकि लोड पेनल्टी के साथ टर्बोप्रॉप विमान को बिना किसी पेनाल्टी के चलने में सक्षम बनाया जा सके। दूसरे चरण में हवाईअड्डे पर बोइंग 737 और एयरबस ए320 को उतारने के विजन को साकार करने के लिए रनवे को 3110 मीटर तक और लंबा करना शामिल होगा।

अनुराग ठाकुर बोले- अब आदमी भी हवाई जहाज में बैठता है

मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की बदौलत अब आम आदमी भी हवाई जहाज में बैठ रहा है। पहले वह सिर्फ जहाज को उड़ता देखता था। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डा पांच जिलों को आसानी से जोड़ता है। इससे हिमाचल की आधी आबादी को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी बोले- बढ़ रहे रोजगार के नए अवसर

वीके सिंह बोले- तीन दशक पहले कांगड़ा में शुरु हुई थी सेवा

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर 1990 में पहली उड़ान शुरू हुई थी। अब इसका रनवे 1376 मीटर है। भविष्य में इस रनवे को और लंबा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: विनाशकाले विपरीत बुद्धि, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- मेरे दोस्त मोदी ने राहुल को दिया बड़ा हथियार, विपक्ष को होगा बड़ा फायदा



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment