Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली से पेरिस जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

[ad_1]

नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ये फ्लाइट दिल्ली से पेरिस जा रही थी। अभी इस समय फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई है। विमान में कुल 231 यात्री मौजूद थे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया B787-800 विमान VT दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली AI143 “स्लैट्स ड्राइव” स्नैग संदेश के कारण एयर टर्नबैक में शामिल थी। अधिकारियों के अनुसार, उड़ान- AI-143 ने दोपहर 1:28 बजे IGI हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन पायलट ने जल्द ही ‘फ्लैप इश्यू’ के कारण आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें:  Leonardo DiCaprio: टाइटैनिक स्टार लियोनार्डो डिकाप्रियो ने की हिमंत विस्वा सरमा सरकार की तारीफ, जानें क्यों

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन के अनुरोध के आधार पर दोपहर 2:03 बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी0) के साथ पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई, जिससे उड़ान को वापस लौटने और हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति मिली।

ये पहला मामला नहीं है जब विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो। इसके पहले भी कई विमानों की ऐसी लैंडिंग हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया के A320 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment