Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

देश में ओमिक्रॉन का लगातार बढ़ता खतरा, विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर दी ये चेतावनी

देश में ओमिक्रॉन का लगातार बढ़ता खतरा, विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर दी ये चेतावनी

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है| देश में अब तक कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं। इन 21 मामलों में से राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में दो और दिल्ली और गुजरात में एक-एक मामला सामने आया है। एक शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि भारत को एक संभावित “तीसरी लहर” से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, जो इसके कारण हो सकता है। ओमिक्रॉन की उच्च संप्रेषणीयता है, लेकिन संभवतः सह कम घातक है।

बता दें कि कोविड-19 के नए वेरिएंट को सबसे पहले 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सूचित किया गया था। 26 नवंबर को, WHO ने नए कोविड-19 वेरिएंट B.1.1.529 का नाम दिया, जिसे दक्षिण अफ्रीका में ‘ओमिक्रॉन’ के रूप में पाया गया है। डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन को ‘चिंता के प्रकार’ के रूप में वर्गीकृत किया है।

इसे भी पढ़ें:  CBSE Result 2021 Update: आज दोपहर 2 बजे जारी होंगे सीबीएसई 12वीं के नतीजे

एएनआई से बात करते हुए, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बीबीनगर के कार्यकारी निदेशक, डॉ विकास भाटिया ने संभावित लहर में हाइब्रिड प्रतिरक्षा की मदद के बारे में बात करते हुए कहा, “यह भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है, इस समय भी जब 30 से अधिक देशों ने एक या अधिक मामलों की सूचना दी है, हम अभी भी कुछ और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस चरण में, हमें खुद को तैयार करना चाहिए कि एक तीसरी लहर आ सकती है, लेकिन साथ ही यह अच्छी खबर हो सकती है यदि हम पाते हैं कि यह विशेष वायरस ओमिक्रॉन बहुत घातक नहीं है। अभी तक दुनिया के किसी भी हिस्से से किसी की मौत की खबर नहीं आई है।”

इसे भी पढ़ें:  डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, पहली बार पहुंचा 78 के नीचे

वहीं, National Technical Advisory Group on Immunization (NTAGI) की सोमवार को एक अहम बैठक होनी है जिसमें इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमज़ोर है उन्हें कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज़ देने का फ़ैसला दिया जाए या नहीं। इसके अलावा बच्चों के लिए भी वैक्सीन को लेकर विचार किया जाएगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल