Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर

[ad_1]

Today Headlines, 24 March 2023: शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं।

तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। आइए जानते हैं कि 24 मार्च को किन-किन खबरों पर देश-दुनिया की नजर रहेगी….

आज की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। पीएम यहां 1779 करोड़ की 28 परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अलावा विश्व क्षय रोग आधारित तीन दिनों के अधिवेशन का उद्घाटन और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  श्रीनगर हवाई अड्डे के नजदीक उड़ानों को इस चीज से है खतरा, जानें पूरा मामला

गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च से 26 मार्च तक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पहले दिन वे कर्नाटक में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 24 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने सीबीआई से लिखित में दलील पेश करने का आदेश दिया था।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कविता से ईडी लगातार दो दिन पूछताछ कर चुकी है।

देश में रमजान की शुरुआत 24 मार्च से हो रही है। आखिरी रोजा 22 अप्रैल केा होगा। इस्लाम में इसे पवित्र माह कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें:  अमित शाह बिहार के दौरे पर

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में 24 मार्च से एलिमिनेटर मैच शुरू होंगे। इस दौरान मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच के मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।

उत्तराखंड में 24 मार्च को खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य और खेल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे। सीएम धामी और 2021 और 2022 के राष्ट्रीय स्तर के 168 पद विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

आज का इतिहास

24 मार्च का दिन दो बड़ी घटनाओं के लिए इतिहास में दर्ज है। पहली घटना कोरोनावायरस को लेकर है। तीन साल पहले 24 मार्च को पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था। कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंचने पर यह कदम उठाया गया था।

इसे भी पढ़ें:  Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 84.85 प्रति डॉलर पर आ पहुंचा

वहीं, दूसरी घटना टीबी बैक्टीरिया के पहचान को लेकर है। डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने 24 मार्च 1982 को माइकोबैक्टीरियम टुबरोक्लोसिस की पहचान कर इसे खोज लेने की घोषणा की थी। यही वजह है कि 24 मार्च को हर साल विश्व तपेदिक दिवस मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Delhi Riot: ताहिर हुसैन समेत 11 पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- पूर्व पार्षद के उकसावे पर भीड़ ने हिंदुओं को टारगेट किया

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment