Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पीएम मोदी 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जलियांवाला बाग का नया परिसर

पीएम मोदी 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जलियांवाला बाग का नया परिसर

जलियांवाला बाग का नया परिसर शनिवार 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का वीडियो कांफ्रेंस के जरिएउद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही प्रधानमंत्री अमृतसर में जालियांवाला बाग स्मारक स्थल पर विकसित कुछ म्‍यूजियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान समूचे परिसर को उन्नत करने के लिए सरकार की ओर से यहां की गई तमाम विकास कार्यों को भी दर्शाया जाएगा।

पीएमओ की ओर से कहा गया है कि लंबे अरसे से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों का दोबारा अनुकूल इस्‍तेमाल सुनिश्चित करते हुए चार संग्रहालय दीर्घाएं निर्मित की गई हैं। उसके मुताबिक ‘ये दीर्घाएं उस अवधि के दौरान पंजाब में घटित विभिन्‍न घटनाओं के विशेष ऐतिहासिक महत्‍व को दर्शाती हैं। इन घटनाओं को दिखाने के लिए श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें मैपिंग और थ्री डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला अधिष्ठापन भी शामिल हैं।’

इसे भी पढ़ें:  Supreme Court on Himachal: सुप्रीम कोर्ट की चिंता -"हिमाचल नक्शे से गायब हो सकता है"

जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक के मुताबिक जलियांवाला बाग के इसके पुनर्विकास के लिए करीब 20 करोड़ रुपए की लगात आई है। इस निधि से रोशनाई, साउंड और डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है। ये डिजिटल डॉक्यूमेंट्री जलियांवाला बाग कांड के पारे में पूरी जानकारी देंगे। यहां एक साथ 80 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल