Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी, जानें आज सस्ता हुआ या महंगा

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच पिछले 30 दिनों से जारी युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों(Petrol Diesel Prices) में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

हालांकि देश में लगातार दो दिन की तेजी के बाद देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को इनकी कीमत में प्रति लीटर 80-80 पैसे का इजाफा हुआ था। इस तरह दो दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमत 1.60 रुपये बढ़ी थी।

इसे भी पढ़ें:  डीएमके सांसद टीआर बालू बोले-विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मैंने तीन मंदिर तोड़े

इस तरह दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर बिक रही है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.85 रुपये पर है।

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.30 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 78.52 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, पेट्रोल भापेाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है।

देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.87 रुपये और डीजल 96.91 रुपये है।

इसे भी पढ़ें:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठी खबरों को लेकर कानून कड़े करेगी केंद्र सरकार

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 97.01 रुपये और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 102.91 रुपये और डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment