Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिली महिला की लाश

[ad_1]

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर एक ड्रम से महिला का शव बरामद किया गया है। तीन महीने में ये तीसरी ऐसी घटना है। पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु में सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (SAMVT) रेलवे स्टेशन के मेन गटे के पास एक ड्रम के अंदर एक महिला का शव होने की सूचना मिली थी।

कर्नाटक में पुलिस अधीक्षक (रेलवे) एसके सौम्यलता ने कहा कि मृत महिला की उम्र 32-35 साल के बीच लग रही है। उसकी पहचान होनी बाकी है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के अंत से बेंगलुरु में ऐसी ये तीसरी घटना है।

इसे भी पढ़ें:  राजस्थान को आज मिलेगी पहली वंदेभारत एक्सप्रेस

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ट्रेन के कोच में मिला था महिला का शव

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एसएमवीटी स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन के डिब्बे में पीले रंग की बोरी में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। अत्यधिक सड़े-गले अवशेषों की खोज तब की गई जब एक यात्री ने बोरी से निकलने वाली दुर्गंध की शिकायत की, जिसे अन्य सामान के साथ फेंका गया था।

4 जनवरी को रेलवे पुलिस को यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के अंत में एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम के अंदर एक युवती का सड़ा शव मिला था। पुलिस ने कहा कि शव को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से लाकर रेलवे स्टेशन पर फेंका गया था।

इसे भी पढ़ें:  कोरोना के बाद एक और वायरस का अटैक, जान लें लक्षण बचाव के उपाय

फिलहाल, पुलिस सोमवार को रेलवे स्टेशन पर मिली महिला के शव के मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। तीनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं, इस सवाल के जवाब में भी पुलिस ने कुछ कहने से इनकार कर दिया।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment