Air India Mumbai-Jodhpur Flight: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 22 अगस्त 2025 की शाम को एक संभावित विमान हादसा पायलट की त्वरित सूझबूझ से टल गया। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई से विमान AI645 ने राजस्थान के जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी। विमान रनवे पर तेज स्पीड में आ गया था। विमान टेक ऑफ ही करने वाला था कि अचानक पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया। इससे विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Mumbai-Jodhpur Air India Flight जब टेकऑफ करने जा रही थी तो तभी विमान में अचानक टेक्निकल खराबी का अलार्म बजने लगा। कॉक पिट में अलार्म बजने से पायलट ने तुरंत विमान रोकने का फैसला लिया।
Air India Spokesperson says, “Flight AI645 operating from Mumbai to Jodhpur on 22 August returned to the bay due to an operational issue. The cockpit crew decided to discontinue the take-off run following standard operating procedures and brought the aircraft back. Alternative…
— ANI (@ANI) August 22, 2025
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि परिचालन संबंधी समस्या आने की वजह से विमान को वापस बुलाया गया। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया और विमान को वापस ले आए। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
बता दें कि जून महीने में अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सामने एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस विमान में सवाल 240 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि विमान जहां गिरा था, वहां भी कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को झंकझोर कर रख दिया था।
- Sirmour News: सिरमौर में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, दो घायल
- Vodafone Idea Shares: बड़ी खबर! PMO करेगा राहत पैकेज पर फैसला, वोडाफोन आइडिया के शेयर 9% उछाल…
- Achievement: फतेहपुर का बेटा बनेगा डॉक्टर, अक्षत धीमान ने AIIMS Bilaspur में पाया दाखिला
- Comedian Jaswinder Bhalla Death: कॉमेडी के बादशाह जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर












