Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Asian Games 2023: भारत के खाते में अब 16 मेडल, आज इन स्पर्धाओं में पक्का करेंगे मेडल

Asian Games 2023 Live Updates

Asian G ames 2023 Live Update: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। दरअसल देश की महिला शूटर्स ने 25 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इसके साथ ही 27 सितंबर 2023 को एशियाई खेलों में भारत के अब तक कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है।

बता दें कि भारत की तरफ से इस इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने भाग लिया था। इन तीनों से काफी उम्मीदें थी और इन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। इसके अलावा आज यानी 27 सितंबर को भारतीय दल भारत के लिए और भी मेडल हासिल करने की कोशिश करेंगे। आज एथलीट स्पर्धा में कई फाइनल होने वाले हैं जिसमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें:  अगले 48 घंटे इन 10 राज्यों पर भारी, होगी भारी बारिश

बद्दी में होटल मालिक से फिरौती-फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि Asian Games 2023 में आज घुड़सवारी, निशानेबाजी, तलवारबाजी,वुशु,स्क्वाश, साइकिलिंग, हॉकी, ईस्पोर्ट्स,जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, शतरंज और टेनिस में भारतीय दल मैदान पर होंगे। उम्मीद है कि भारतीय दल आज और भी मेडल भारत के लिए पक्का करेंगे। Asian Games 2023 में भारत के खाते में 4 गोल्ड मेडल सहित अबतक 16 मेडल हैं।

Asian Games 2023 में अबतक इन स्पार्धाओं में मिला मेडल, भारत के खाते में 16 मेडल

गोल्ड मेडल विजेता

  • ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी)
  • महिला क्रिकेट टीम
    घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला)
  • मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा)
इसे भी पढ़ें:  अफगानिस्तान को मोदी सरकार देगी 2.5 करोड़ डॉलर मदद

सिल्वर मेडल विजेता

  • मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी)
  • अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
    मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग)
  • नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट)
  • सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा)

ब्रॉन्ज मेडल विजेता

  • बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग)
  • रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)
  • आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग)
  • परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग)
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)
  • अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग)
  • इबाद अली सेल‍िंग (RS:X)
इसे भी पढ़ें:  First Carbon Neutral Baby: भारत की इस मासूम बच्ची आदवी ने रच दिया इतिहास..!, मिला कार्बन-न्यूट्रल बेबी’ टाइटल?

मैहला टनल हादसे के बाद मजदूरों का प्रदर्शन, मृतक और घायल के लिए मांगा मुआवजा और खुद के लिए सुरक्षा का भरोसा

NABARD Recruitment 2023: नाबार्ड नौकरी पाने का आखिरी मौका फटाफट कर लें आवेदन Apply Now

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल