Bihar Polls 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन (Bihar Voter List SIR) को लेकर इन दिनों राजनीति गरमा गई है। संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे पर हंगामा मचा हुआ है। INDIA गठबंधन 8 अगस्त को इस मामले पर चुनाव आयोग तक मार्च निकाल सकता हैं।
विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता 7 अगस्त को रात के खाने की बैठक में इस मामले पर रणनीति बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, अगले दिन यानी 8 अगस्त को ये नेता चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च भी निकाल सकते हैं। वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन (Bihar Voter List SIR) को लेकर मानसून सत्र में संसद का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
विपक्ष इस प्रक्रिया को लोकतंत्र के खिलाफ बता रहा है और चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने साफ कर दिया है कि संसद में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पूर्व लोकसभा स्पीकर बलराम जाखड़ के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के कामकाज पर संसद में चर्चा नहीं की जा सकती।
Bihar Polls 2025: क्या है विपक्ष की चिंता?
दरअसल INDIA गठबंधन की पार्टियों ने बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर गंभीर गड़बड़ी की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए कई लोगों को मताधिकार से वंचित किया जा सकता है। कुछ नेताओं ने इसे ‘वोटबंदी’ और ‘वोट चोरी’ तक करार दिया है। नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी लगातार इस मामले को मजबूती के साथ संसद से सड़क तक उठाते दिख रहे हैं हैं ।
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एकजुटता की तैयारी
वहीँ यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि विपक्ष संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर भी विचार कर रहा है. ऐसे में SIR मुद्दे के साथ-साथ यह मीटिंग राजनीतिक रणनीति को धार देने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन की तैयारी
कई मीडिया चैनल के सूत्रों के अनुसार प्रकाशित खबर में , 8 अगस्त को विपक्षी दल चुनाव आयोग के समक्ष विरोध मार्च निकालेंगे। यह प्रदर्शन SIR प्रक्रिया के खिलाफ होगा, जिसे वे अलोकतांत्रिक और पक्षपाती बता रहे हैं। INDIA गठबंधन के नेता 7 अगस्त को रणनीतिक बैठक करेंगे।
- Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इन बहनों को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये
- लॉटरी संवाद (Lottery Sambad) पर पूरी जानकारी: कैसे चेक करें आज का रिजल्ट और लेटेस्ट अपडेट्स..!
- Aaj ka Mausam: दिल्ली से बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानिए पहाड़ों का कैसा है हाल
- Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने बताई रक्षाबंधन शगुन और 27वीं किस्त की तारीख












