Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HMPV First Case in India: चीन का HMPV वायरस भारत पहुंचा, बेंगलुरु से सामने आया पहला मामला..!

HMPV First Case in India: चीन का HMPV वायरस भारत पहुंचा, बेंगबेंलुरु से सामने आया पहला मामला..!

HMPV First Case in India: चीन से शुरू हुआ HMPV वायरस अब भारत तक पहुंच गया है, और इसका पहला मामला बेंगलुरु में दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक आठ महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई है।

HMPV वायरस का यह पहला मामला इसलिए चिंता का विषय है क्योंकि चीन में यह तेजी से फैल रहा है और वहां के हालात गंभीर होते दिख रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन चीन से आने वाली खबरें और तस्वीरें चिंताजनक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में आठ महीने की बच्ची को श्वसन संबंधी समस्याओं के चलते भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित है।

HMPV वायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जो इंसान के श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है। यह न्यूमोवायरिडे परिवार के मेटापन्यूमोवायरस वर्ग से संबंधित है। पहली बार इसे 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था।

इसे भी पढ़ें:  पूर्वोत्तर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन 14 अप्रैल को होगी शुरू, रूट और टाइमिंग जानें

HMPV वायरस का प्रभाव फेफड़ों और श्वसन नली पर होता है। यह खांसी और छींक से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है। सर्दियों के मौसम में इसके मामलों में तेजी देखी जाती है। यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है।

हालांकि अभी इस पर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण:

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण काफी हद तक कोरोना वायरस जैसे होते हैं। इसमें सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षण शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ मामलों में खांसी, बुखार और गले में खराश भी हो सकती है।

यह वायरस धीरे-धीरे इंसान के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। गंभीर मामलों में यह सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकता है। कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों में, इसके कारण स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है और जान का खतरा भी बन सकता है।

इसे भी पढ़ें:  पश्चिम बंगाल के मालदह में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव

क्या भारत को HMPV से डरने की जरूरत है?

फिलहाल, विशेषज्ञों का मानना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है। HMPV संक्रमण को रोकने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना और श्वसन संबंधी लक्षणों पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना अहम है।

सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस वायरस पर नजर बनाए हुए हैं। सावधानी बरतें और अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखें।

इसे भी पढ़ें:  डीएमके सांसद टीआर बालू बोले-विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मैंने तीन मंदिर तोड़े
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.