Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

India Pakistan Ceasefire Update: अमेरिकी मध्यस्थता से हुआ भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम..?

India Pakistan Ceasefire Update: अमेरिकी मध्यस्थता से हुआ भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम..?

India Pakistan Ceasefire Update: भारत और पाकिस्तान के बीच राहत भरी खबर आई है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान, संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं, भारत और पाकिस्तान ने मीडिया के सामने आकर इसकी पुष्टि भी की है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डॉनल्ड ट्रंप ने लिखा, “अमेरिकी की मध्यस्थता में रात में बहुत देर तक हुई बातचीत के बाद, मुझे यह एलान करते हुए खुशी है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और त्वरित संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं. कॉमन सेंस और गजब की बुद्धिमतत्ता दिखाने के लिए दोनों देशों को बधाई. इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए आपका शुक्रिया.”

India Pakistan Ceasefire Update:

इसी के साथ, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार, 10 मई 2025 को सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि पिछले 48 घंटों में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उन्होंने भारतीय और पाकिस्तानी नेताओं के साथ गहन बातचीत की।

इस बातचीत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, और दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और असीम मलिक शामिल थे। रुबियो ने दोनों देशों के नेताओं की बुद्धिमता और शांति के रास्ते को चुनने के लिए उनकी प्रशंसा की।

इसे भी पढ़ें:  अब ओर बिगड़ेगा आपके किचन का बजट, कल से महंगे होने वाले हैं ये प्रोडक्ट्स
India Pakistan Ceasefire Update:

उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी तुंरत और पूर्ण संघर्ष विराम की पुष्टि की है। नई दिल्ली में भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि शनिवार शाम पांच बजे से, जमीन, हवा और पानी में हर तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि ये जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचा दी गई है।

उन्होंने कहा , कि दोपहर 15:35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क कर युद्धविराम की पेशकश की, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया। शाम 5 बजे से दोनों देशों ने युद्धविराम लागू कर दिया। दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके।

बता दें कि, युद्धविराम के बाद दोनों देश एक तटस्थ स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं। हालांकि भारत ने यह साफ कर दिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा और उसका जवाब उसी तरह दिया जाएगा।

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, “पाकिस्तान और भारत तुरंत प्रभाव से संघर्ष विराम पर समहत हो गए हैं। पाकिस्तान हमेशा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास करता रहा है, वो भी अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर समझौता किए बिना। .”

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल 2025 को भारतीय प्रशासित जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद 6 मई 2025 को भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमले किए गए।
भारत ने इन ठिकानों को आतंकी ढांचे से जोड़ा, जो कथित तौर पर पठानकोट और पहलगाम में हाल के हमलों के लिए जिम्मेदार थे। जवाब में, पाकिस्तान ने भी हमले किए, जिसमें दोनों तरफ जान और माल का नुकसान हुआ है।

इन सभी घटनाओ के बीच दोनों देशों के बीच एक बार संघर्षविराम तो हो गया है, लेकिन अब भी यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या पाकिस्तान अपने वादों पर कायम रह पाएगा? क्योंकि वह आतंकी संगठनों का गढ़ माना जाता है और पहले भी कई बार अपने वादों से मुकर चुका है। भारत में हुई कई आतंकी घटनाओं के पीछे ऐसे गुटों का हाथ रहा है, जिन्हें पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों का प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन प्राप्त होता रहा है, और  यह बात अब किसी से छुपी नहीं है।”

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now