Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

India Pakistan War LIVE: रक्षा मंत्री की सेना प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक..

India Pakistan War LIVE: रक्षा मंत्री की सेना प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक..

India Pakistan War LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति और भारतीय सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। यह बैठक हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ड्रोन हमलों की घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी, जिसने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा की हैं।

बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह और रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के तहत हालिया कार्रवाइयों और सीमा पर सैन्य तैयारियों को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का 97 साल की उम्र में निधन

रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों की एकजुटता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने को तैयार है। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में पाकिस्तान की ओर से कथित तौर पर ड्रोन हमलों और सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक भारत की रणनीतिक तैयारियों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। बैठक में शामिल सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एकजुटता के साथ देश की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस बीच, सीमा पर तैनात सैनिकों का मनोबल ऊंचा बताया जा रहा है, और सशस्त्र बल किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें:  चुनावी नतीजों के बीच राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान

यह बैठक न केवल सैन्य रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत शांति के पक्ष में है, लेकिन अपनी संप्रभुता पर किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now