Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Parliament Monsoon Session 2025: मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 16 घंटे की चर्चा कराने पर जताई सहमति

Parliament Monsoon Session 2025: मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 16 घंटे की चर्चा कराने पर जताई सहमति

Parliament Monsoon Session 2025: मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 16 घंटे की चर्चा कराने पर सहमति जताई है। इस चर्चा की शुरुआत अगले सप्ताह 29 जुलाई से होगी। दरअसल विपक्ष की लगातार सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा था।

विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन और ऑपरेशन सिंदूर समेत कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने को लेकर बुधवार को भी संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

पीटीआई के मुताबिक, सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा कराने पर सोमवार को सहमति जताई। इस चर्चा की शुरुआत अगले सप्ताह हो सकती है। हालांकि विपक्ष ने इस बात पर जोर दिया है कि चर्चा इसी सप्ताह शुरू होनी चाहिए। सरकार के रुख से अब संसद में गतिरोध के जल्द खत्म होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:  India Weather Forecast: देश के कई राज्यों में 22 से 26 जून तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी..!

सूत्रों ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में सत्तापक्ष के प्रतिनिधियों ने इस बात का उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। सदन में उनकी उपस्थिति में चर्चा अगले सप्ताह ही संभव है। बीएसी की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने यह भी बताया कि सरकार अगले सप्ताह चर्चा चाहती है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी इस सप्ताह विदेश दौरे पर रहेंगे।

उन्होंने संसद परिसर में पीटीआई से कहा, “आज बीएसी की बैठक में वे (सरकार) ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले पर 16 घंटे यानी तीन दिन तक चर्चा करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए। यह बिना किसी नियम के विशेष चर्चा होगी।”

सुरेश का कहना था, “हमारी मांग है कि चर्चा तत्काल शुरू हो, लेकिन सरकार ने कहा कि अगले सप्ताह चर्चा होगी क्योंकि प्रधानमंत्री देश में नहीं हैं। जब भी प्रधानमंत्री वापस आएंगे तब तुरंत चर्चा शुरू की जाएगी।” लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि चर्चा तत्काल शुरू हो, लेकिन सरकार यह नहीं बता रही है कि चर्चा किस दिन से शुरू होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बजाय विदेश दौरे को ज्यादा महत्व दिया है।

इसे भी पढ़ें:  14 विपक्षी दलों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। विपक्षी सांसदों ने बिहार में जारी वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग की।

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के वेरिफिकेशन की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिस कारण से बार बार सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now