प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Parliament Security Breach: बुधवार को संसद की सुरक्षा में दिखी बड़ी चूक ने एक बार फिर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को लोकसभा में दो शख्स उस वक्त घुस गए जिस समय शून्यकाल चल रहा था। दरअसल आज से 22 साल पहले संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर उस समय ज़ोरदार हंगामा मच गया, जब संसद में शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक लोकसभा में कूद गए, और मेज़ों पर कूदते-फांदते धुआं स्प्रे कर दिया।
इस घटना से कुछ ही वक्त पहले संसद भवन के बाहर ट्रांसपोर्ट भवन के सामने भी एक युवक और एक महिला को लगभग उसी प्रकार की गैस का छिड़काव कर नारेबाज़ी करते हुए गिरफ़्तार किया गया। संसद के अंदर जिन युवकों को गिरफ़्तार किया गया है, उनके नाम सागर शर्मा (पुत्र शंकरलाल शर्मा) तथा मनोरंजन डी.(पुत्र देवराज डी.)हैं। मनोरंजन डी. कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है।
इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट भवन के सामने जिन दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया है, उन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लाया गया है, और फिलहाल पूछताछ जारी है। उनके नाम नीलम (42) तथा अनमोल शिंदे (25) बताए गए हैं। नीलम मूल रूप से हरियाणा के हिसार की निवासी है, और अनमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर में रहता है।