Document

Mothers Day 2024: जानिए किस वजह से हुई थी मदर्स डे की शुरुआत..! जानें इस दिन का महत्त्व और इतिहास

Mothers Day History

Mothers Day 2024: मदर्स डे उन माताओं को समर्पित है जो अपने बच्चों की सेहत, खुशी और उज्जवल भविष्य के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर देती है। इसके बदले में मां को सिर्फ बच्चों का स्नेह और सम्मान चाहिए होता है। इसलिए मदर्स डे के दिन मां के प्रति विशेष रूप से प्यार और सम्मान जताकर उन्हें स्पेशल फील कराया जाता है। इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है।

kips

मदर्स डे (Mothers Day) या मातृ दिवस पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में मनाया जाता है लेकिन हर जगह इसकी तारीख अलग-अलग होती है. भारत और अमेरिका में ये हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। वहीँ ब्रिटेन में लोग मार्च के महीने में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस (international mother’s day) मनाते हैं जोकि ईस्टर के 3 दिन पहले आता है।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास वक्त की कमी होती है। अपने कामों में व्यस्त होने के चलते वह अपने माता पिता के प्रति अपना स्नेह अच्छे से नहीं प्रकट कर पाते। ऐसे में उनके पास मदर्स डे (Mothers Day 2024), या फादर्स डे (Fathers Day 2024) वह खास मौका होता है, जब आप अपनी मां से भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकते हैं।  इस दिन मां के प्रति विशेष रूप से प्यार और सम्मान जताकर उन्हें स्पेशल फील कराया जाता है।

Mothers Day History
मां के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए भारत समेत 50 से अधिक देशों में मनाया जाता है Mothers Day

कैसे हुई थी मदर्स डे मनाने की शुरुआत (Mothers Day History)

मदर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई इस बारे में कई जानकारियां उपलब्ध है। आइए जानते हैं…कि (How did celebrating Mother’s Day begin)  इस दिन को क्यों मनाया जाता है?

  • मदर्स डे (Mothers Day) मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी 1900 के दशक में अन्ना जार्विस (anna jarvis) नाम की एक महिला द्वारा अपनी मां को याद करते हुए इस दिन की शुरुआत की गई थी। उनकी मां की 1905 में मौत हो गई थी और अन्ना चाहती थीं कि एक दिन सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाए इसीलिए उन्होंने 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में मई के महीने में मदर्स डे को पहली बार मनाया गया।
  • हालांकि, मातृत्व दिवस (Mothers Day) को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे  मनाने का फैसला लिया गया था।
  • उसी समय से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मई के महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाने लगा। अब भारत में भी नई पीढ़ी के लोग Mothers Day को मनाने लगे हैं।

मदर्स डे का महत्व ( Mothers Day Importance)

हम सभी की लाइफ में मदर्स डे ( Mothers Day )बेहद अहम है। इसकी वजह ये है कि यह हमारी मां के लिए खास दिन होता है। जिनकी हमारे दिलों में एक खास जगह होती है। मां हमें जिंदगी देने के साथ-साथ प्यार और अच्छी सीख देती हैं। हमें अच्छे और बुरे की पहचान करना सिखाती है। अगर हम अपनी बिजी लाइफ से एक पल निकालकर सोचे कि आज हम जो कुछ भी हैं, उसके पीछे हमारी मां का कितना बड़ा रोल है। ऐसे में मदर्स डे भी होना बहुत जरूरी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube