प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
National News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की तरफ से अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर छोड़े जाने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर (Rahul Gandhi slams PM Modi) निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की।
राहुल ने कहा कि “देश की हर बेटी के लिए आत्समम्मान पहले है अन्य कोई पदक उसके बाद। आज क्या एक घोषित बाहुबली से मिलने वाले राजनीतिक फायदे की कीमत बेटियों के आसूओं से ज्यादा हो गई है। पीएम देश के अभिभावक होते हैं उनकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है।”
देश की हर बेटी के लिये आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।
आज क्या एक ‘घोषित बाहुबली’ से मिलने वाले ‘राजनीतिक फायदे’ की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई?
प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है। pic.twitter.com/XpoU6mY1w9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2023
बता दें कि विश्व पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस लौटा दिया। विनेश यह दोनों पुरस्कार पीएम मोदी के घर के बाहर रखना चाहती थी लेकिन पुलिस ने वहां जाने से रोक दिया इसके बाद उन्होंने इन पुरस्कारों को कर्तव्य पथ के बीच रास्ते में रख दिया। फिलहाल कर्तव्य पथ से दोनों पुरस्कारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि विनेश ने ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ मिलकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के चुनाव का विरोध किया था। इन तीनों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वहीँ संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई प्रमुख की नियुक्ति के तुरंत बाद साक्षी ने भी कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
हालांकि पहलवानों के विरोध को देखते हुए सरकार ने नवनिर्वाचित समिति को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही सरकार ने आईओए से एडहाॅक कमेटी बनाने को कहा था। खेल मंत्रालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आईओए ने बुधवार को डब्ल्यूएफआई का कामकाज चलाने के लिए तीन सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया
National News: वैष्णोदेवी जाने वालो के लिए बड़ी खबर: श्राइन बोर्ड ने लागू की नई व्यवस्था, अब पर्ची से नहीं कर पाएंगे दर्शन
National News: PMLA Case: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ED ने चार्जशीट में दर्ज किया Priyanka Gandhi का नाम
Himachal News: नए साल के पहले दिन ही कैबिनेट बैठक, जानिए क्या-क्या फैसले ले सकती है सुक्खू सरकार
Happy New Year: इन शानदार हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS को भेजकर दें बधाई


