Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Satya Nadella ने क्लाउड को बताया गेम चेंजर, चार दिनों के भारतीय दौरे पर हैं Microsoft के CEO

[ad_1]

मुंबई: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, आने वाला दौर क्लाउड का है। यह बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। सत्य नाडेला ने ये बातें मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहीं। वह फिलहाल चार दिनों के भारत के दौरे पर हैं। अगले कुछ दिनों में वह दिल्ली और बेंगलूरु में भी जाएंगे

ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी बेहद जरूरी

सत्य नडेला ने आगे कहा कि हर सेक्टर में तकनीक तेजी से अपडेट हो रही है। उन्होंने कहा क्लाउड के साथ-साथ ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी हमें बेहद जरूरत है। सत्य के मुताबिक इससे कम से कम ऊर्जा की खपत से अधिक हासिल किया जा सकता है। वहीं, इससे इकोनॉमिक ग्रोथ को भी सपोर्ट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  UP Global Investors Summit की आज से शुरुआत

तीन शहरों में इन लोगों से मिलेंगे 

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने आगे कहा कि क्लाउड और एआई बहुत जरूरी हो चुका है और इससे इकोनॉमिक ग्रोथ में तेजी लाने में मदद होगी। इससे पहले सत्य नाडेला फरवरी 2020 में भारत आए थे। भारत में वह नई दिल्ली, बेंगलूरु और हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस में ग्राहकों, स्टार्टअप्स, डेवलपर्स, एजुकेटर्स और स्टुडेंट्स से मुलाकात करेंगे।

 



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment